मंच पर जीवन्त हुये महात्मा गांधी पर केन्द्रित नाटक
मंच पर जीवन्त हुये महात्मा गांधी पर केन्द्रित नाटक

बस्ती । नाटकों का बाल जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है। महात्मा गांधी स्वयं राजा हरिश्चन्द्र नाटक से प्रभावित थे। यह विचार अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने राजकीय कन्या इण्टर कालेज सभागार में उन्नति सेवा चेरिटेवल ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर केन्द्रिति जिला स्तरीय नाटक प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किया।

प्रतियोगिता में 4 विद्यालयों के छात्रों ने नाटक प्रस्तुत किया। गांधी के जीवन की यात्रा नाटक प्रस्तुत करने वाले फोनेक्स स्कूल के छात्रों को प्रथम स्थान, राजकीय कन्या इण्टर कालेज को द्वितीय, बेगम खैर इण्टर कालेज तृतीय और श्री कृष्णा पाण्डेय बालिका इण्टर कालेज के छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वृजभूषण मौर्य,  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार, राजेन्द्रनाथ तिवारी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। आयोजक ट्रस्ट के प्रबंधक आशुतोष नारायण मिश्र ने अतिथियों, बाल कलाकारों का स्वागत करते हुये कहा कि नाट्य प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मक विकास और सामाजिक स्तर पर व्याप्त असमानता को दूर करना है। बाल कलाकार सरस्वती त्रिपाठी, सीएम मिश्रा, आदर्श दीप, आदित्य आदि की प्रस्तुतियां सराही गई।

माण्डवी सिंह के संचालन में हुये नाट्य प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में दिनेश कुमार शुक्ल, अविनाश ओझा, सुरेन्द्र यादव, प्रतिमा सिंह, समर बहादुर सिंह ने योगदान दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम सिंह, अनूप खरे, जितेन्द्र कौशल सिंह, सर्वेश मिश्र, राममूर्ति चौधरी, बटुकनाथ शुक्ल, पंकज कुमार सोनी, अमित कुमार शुक्ल, पूर्णिमा श्रीवास्तव, रमेश मिश्र, दिव्यांशु खरे, विजय कुमार द्विवेदी, श्रवण कुमार गुप्ता, निमित विशनानी, प्रिया पाण्डेय, सुरेश प्रसाद तिवारी के साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने नाट्य प्रस्तुतियों को सराहा।