महराजगंज में कृषि विभाग की टीम ने लिए गेहूं बीज के 33 नमूने

महराजगंज में रबी की खेती में गेहूं बीज में गुणवत्ता व वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कृषि विभाग के टीम की छापेमारी अभियान जारी है। टीम ने शनिवार को पनियरा, निचलौल व फरेन्दा क्षेत्र में संचालित दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने गेहूं बीज के 33 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया। 


जिला कृषि अधिकारी हिमांचल सोनकर के नेतृत्व में वरिष्ठ सहायक कमलेश्वर पटेल, वरिष्ठ सहायक मनिन्द्र प्रताप सिंह की टीम सबसे पहले फरेन्दा में पहुंची। वहां करीब दो दर्जन दुकानों की पड़ताल की। इसके बाद टीम के सदस्य निचलौल व पनियरा में भी पहुंची। वहां भी दो दर्जन से अधिक दुकानों की जांच की गई। इस दौरान दुकान का कैशबुक, स्टाक रजिस्टर, स्टाक बोर्ड, बिक्री रजिस्टर व वितरण किए गए किसानों की किसान बही का भी निरीक्षण किया।


जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि रबी की खेती हो रही है। ऐसे में गुणवत्ता युक्त गेहूं के बीज की उपलब्धता जरूरी है। दुकानदार जो भी गेहूं का वितरण करें उसके मूल्य व बीज में पारदर्शिता दिखनी चाहिए। बिना लाइसेंस के जो भी दुकान गेहूं बीज बेचते पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी एडीओएजी को निर्देश दिया कि वह अपने क्षेत्र के दुकानों पर नजर रखें। कही से भी नकली गेहूं बीज व अधिक मूल्य लेकर बिक्री करने की सूचना तत्काल जिला कार्यालय में उपलब्ध कराएं। जिले में छापेमारी अभियान जारी रहेगा।