महराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र के 27 किसानों पर पराली जलाए जाने के आरोप में तहसील प्रशासन ने इन सभी के खिलाफ शनिवार को निचलौल व चौक थानों में केस दर्ज कराया है। इन किसानों समेत 28 किसानों से जुर्माना की वसूली के लिए नोटिस भी भेजी गई है।
तहसीलदार राहुल देव भट्ट ने बताया कि किसानों को बार-बार समझाने के बाद भी वे पराली जला रहे हैं। ऐसे किसानों को हल्का लेखपालों ने चिह्नित कर रिपोर्ट भेजी है। इनमें निचलौल थाना में 15 व चौक थाना में 12 किसानों के विरुद्ध तहरीर देकर केस दर्ज कराया गया है। इसके मुताबिक निचलौल थाना क्षेत्र के बाली गांव के दो, ओड़वलिया व सिरौली के एक-एक, ओबरी के दो व निचलौल ग्राम के एक किसान, बरोहिया व खरचौली के चार-चार, चौक थाना क्षेत्र के हरपुर कला, सोनबरसा, खोस्टा व परसा के तीन-तीन किसानों के विरुद्ध प्रदूषण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। तहसीलदार ने बताया कि इनके अलावे कोठीभार थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव के एक किसान के विरुद्ध कोठीभार थानाक्षेत्र में तहरीर नहीं पहुंच पाई है। इस किसान को नोटिस भेजकर जुर्माना जमा करने का निर्देश दिया गया है। इस प्रकार कुल 28 किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।