अनशन के बीच अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन रुधौली

अनशन के बीच अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन रुधौली/ बस्ती । बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर धरने पर बैठे किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीश पटेल आमरण अनशन पर बैठ गए। दूसरी ओर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने अर्द्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवमंगल सक्सेना ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है। इसका उदाहरण समयानुसार गन्ना मूल्य का भुगतान न होना है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं सिर्फ इसलिए परीक्षा में नहीं बैठ पाए, क्योंकि उनकी फीस नहीं जमा थी। सरकार और मिल प्रशासन ने यदि किसानों को समयानुसार भुगतान दिया होता तो शायद आज वे छात्र परीक्षा से वंचित न होते। भानपुर तहसील अध्यक्ष गुड्डू चौधरी ने कहा कि गन्ना मूल्य समय से भुगतान न होना शासन-प्रशासन एवं मिल प्रशासन की आपसी मिलीभगत का नतीजा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, जिला प्रवक्ता प्रमोद पांडेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता नितेश सिंह, जिला संगठन मंत्री राम प्रकाश वर्मा, रविंद्र चौधरी, आमिर खान, जय चौधरी, राकेश, पप्पू, रतन सेन, शिव कुमार यादव, राधेश्याम, रामलाल चौधरी आदि मौजूद रहे।