दुबई से पहुंचे शव को देख करे रोते बिलखते परिजन


बस्ती। थानाक्षेत्र के नरहरपुर निवासी 21 वर्षीय अमरजीत की दुबई में आठ फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर शव मंगवाने की गुहार लगाई थी। इसके 11 दिन बाद मृतक का शव गांव लाया गया।
बुधवार की देर शाम जैसे ही अमरजीत का शव गांव लाया गया तो कोहराम मच गया। परिजन फूट-फूट कर रो रहे थे। शव देख पड़ोसियों के भी आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। मां सावित्री देवी बेसुध एक कोने में पड़ी रो रही थीं। अमरजीत तीन भाइयों में सबसे बड़ा और परिवार का इकलौता कमाऊ पूत था, जिसकी मौत के बाद मानों इस परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट गया हो। परिजनों ने बताया कि अमरजीत 13 अगस्त 2019 को दुबई के सफारी मॉल मार्केट में नौकरी करता था।