कोहरे के चलते दो वाहन टकराए

कोहरे के चलते तीन वाहन टकराए सल्टौआ(बस्ती)। सोनहा थाना क्षेत्र के कन्थुई गांव के समीप कोहरे के चलते तीन वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें दो लोग घायल हो गए।
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी 20 वर्षीय विशाल सोमवार की सुबह पांच बजे
पिकप लेकर बस्ती की ओर जा रहे थे। अभी वे कन्थुई गांव के समीप पहुंचे ही थे कि कोहरा के चलते आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली उन्हें नहीं दिखी और उनका वाहन ट्रॉली से टकरा गया। इसी बीच थाना क्षेत्र के ही चिरई बाघा गांव निवासी सुबेराती उम्र 45 वर्ष जो अपनी कार से लखनऊ जा रहे थे, इनकी भी कार दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से टकरा गई। जिसमें पिकअप चालक व सुबेराती घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कार में चार लोग और भी सवार थे, गनीमत रहा कि उन्हें चोट नहीं लगी।