लोहिया नगर वार्ड में एक नशेड़ी पानी की टंकी पर चढ़ गया। वह टंकी से कूदने की धमकी देने लगा। जोर-जोर से फिल्मी गाने गाते हुए युवक को देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मंगलवार की देर रात सिद्धार्थनगर जिले के परसौना गांव निवासी 28 वर्षीय हौसिला प्रसाद किसी काम से बभनान कस्बे में आए थे। देर रात नशे में भटकते हुए बभनान के लोहिया नगर स्थित पानी की टंकी के पास जा पहुंचे।
थोड़ी ही देर में वह पानी टंकी के ऊपर चढ़कर तरह-तरह की आवाजें निकालने लगा। कभी पुरुष तो कभी महिला की तेज आवाज सुन लोग घरों से बाहर आ गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना पर पहुंची गौर पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद उसे टंकी से नीचे उतारा। थानाध्यक्ष अनिल दूबे ने बताया कि बुधवार की सुबह शांति भंग में युवक का चालान किया गया है। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर टंकी से नीचे उतारा था।