17 संदिग्ध मरीजों का लिया गया सैम्पल

बस्ती। जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज कैली से शुक्रवार तक कुल 17 संदिग्ध मरीजों का सैम्पल लिया गया है। गुरुवार रात तक इनमें से 10 की रिपोर्ट स्वासथ्य विभाग को मिल चुकी है। एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। एसीएमओ का कहना है कि अब तक मिली पैथॉलोजी रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि जिला कोरोना वॉयरस से सुरक्षित है। बाहर से आए लोगों को क्वारंटीन रहने की सलाह दी जा रही है। लक्षण पाए जाने पर तत्काल सैम्पल लेकर जांच कराई जा रही है। लोग घरों में अलग-थलग रहे, यह इस रोग की रोकथाम का सबसे अच्छा उपाय है।


कोरोना के बारे में अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – 
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश  - 1800-180-5145 , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय – 011- 23978046, टोल फ्री नंबर- 1075


---