और ठेले पर शव लेकर निकलना पड़ा परिवार को

बस्ती। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को ठेले पर शव लेकर निकलना पड़ा। शहर के पिकौरा दत्तू राय मोहल्ला निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग पूर्णमासी केनिधन के बादपरिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकरजाने के लिएजबकोईसाधन नही मिल सका तो सीमित संख्या में परिजनअंतिम संस्कार केे लिए उसे ठेले पर रखकर मुड़घाट के लिए लेेेकर निकले ।