बाहर से आने वालों के लिए सदर तहसील में बने 6 आश्रय केन्द्र

बस्ती। उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहसील क्षेत्र में 06 आश्रय केन्द्र बनाये गये हैै, जहाॅ से बाहर से आने वाले लोगों को ठहराया जायेंगा। उन्होने बताया कि आश्रय केन्द्र सेल्टर होम पचपेडिया मार्ग, गनेशपुर में हंसराज इण्टर कालेज तथा सेण्ट्रल स्कूल, टाउन क्लब, सावित्री विद्या मंन्दिर आवास-विकास, सीएन स्कूल रंजीत चैराहा बनाया गया हैं।