दूसरे की जमीन को अपना बता कर दिया बैनामा, पिता, पुत्र पर दर्ज हुआ मुकदमा


बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पिपरा चन्द्रपति गांव निवासी दो पर धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। सिद्धार्थनगर जिले के बांसी कोतवाली क्षेत्र के राजेन्द्रनगर निवासी सीमा पत्नी मनोज कुमार का आरोप है कि पिपराचन्द्रपति गांव निवासी भगाौती और उसके पुत्र सर्वजीत ने उसके साथ धोखाधड़ी की। सड़क किनारे अपनी जमीन बताते हुए साढ़े छह लाख रूपए लेकर बैनामा कर दिया। ज बवह जमीन पर कब्जा करने गई तो पता चला कि वह जमीन दूसरे व्यक्ति की है, आरोपितों की जमीन उसके बाद की है। धोखाधड़ी के इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी पिता, पुत्र के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुरानी बस्ती पुलिस विवेचना कर रही है।