हेल्थ स्टॉफ भी अपना रखें ख्याल ताकि अपनों तक न पहुंचने पाए वायरस

बस्ती। कोरोना संक्रमित के इलाज में दिन-रात जुटे चिकित्सकों और अस्पताल कर्मचारियों को भी खास सावधानी बरतने की जरूरत है । संक्रमित के इलाज के दौरान चिकित्सक के खुद इस वायरस के जद में आने की बात सामने आ चुकी है । इसलिए वायरस की स्थिति को देखते हुए हेल्थ वर्कर भी खास सावधानी बरतें ताकि उसका संक्रमण उनके अपनों तक न पहुँचने पाए ।
​स्वास्थ्य विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं। एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि निर्देशों में कहा गया है कि कोरोना वायरस से सावधान रहने की जहां आम लोगों को जरूरत है वहीं इससे संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे चिकित्सकों और अस्पताल कर्मचारियों को भी बडी सतर्कता बरतने की जरूरत है। अस्पताल कम से कम चीजें लेकर आएं। जैसे पर्स, पेन, बैग, बेल्ट, चाबी, मोबाइल चार्जर, लैपटाप, चेन आदि में से जो बहुत ही जरूरी हो, उसे ही लेकर आएं। वार्ड में भर्ती मरीजों को बेड पर ही रहने और किसी भी अन्य चीजों को छूने से मना करें। मरीजों के इलाज के दौरान निकलने वाले अवशेष को बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट गाइड लाइन के आधार पर ही निस्तारित कराएं। फेस मास्क का सही तरह से प्रयोग करें और समय-समय पर बदलते रहें। सिर को भी सर्जन कैप से ढककर रखें । डबल ग्लब्स पहनें और ग्लब्स बदलते समय प्रोटोकाल का पालन करें। इसके साथ ही वार्ड में चाय-नाश्ता कदापि न करें, उसके लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई) निकालकर अन्य सुरक्षित स्थान पर चाय-नाश्ता करें। इसके साथ ही अस्पताल के स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का कड़ाई से पालन करें ।
 
अस्पताल से घर आने पर ध्यान देने वाले प्रमुख बिंदु :
- बाहरी कमरे में ड्रेस उतारें और तुरंत ही गर्म पानी व डिटर्जेंट में भिगो दें ।
- गर्म खाना और गर्म पानी का ही इस्तेमाल करें।
- इस्तेमाल किए गए बर्तनों को गर्म पानी से धुलें।
- मोबाइल चार्जर, रिमोट, स्विच को नियमित रूप से सेनेटाइज करते रहें।
- घर पर परिवार के सदस्यों से उचित दूरी बनाए रखें।
--- 
कच्ची सब्जी, दूध का पैकेट छुएं तो फौरन हाथ धोएं
- कोरोना वॉयरस से बचने के लिए आम लोगों को विशेषज्ञों ने दी सलाह
- डोरबेल, कूड़ादान, दरवाजे के हैंडल, नोट व सिक्के छुएं तो फौरन करें हाथों को सेनेटाइज़
- जरा सी लापरवाही आपको कर सकती है परेशान
बस्ती। सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन आपके सुरक्षित व स्वस्थ रहने के लिए ही किया है, लेकिन घर में रहकर आप द्वारा की गई छोटी सी चूक आपको कोरोना के नजदीक ला सकती है। लिहाजा सावधानी बरतें ताकि आप सभी महफूज रह सकें।
विशेषज्ञों के मुताबिक घर में आई कच्ची सब्जी और फल को हो सके तो नंगे हाथों से न पकड़ें। हाथों में गलब्ज़ लगाकर सब्जी आदि लें और उसे फौरन धोएं। अगर नंगे हाथों में ले भी रहे हैं तो फौरन हाथों को सेनेटाइज करें। विशेषज्ञों का मानना है कि सब्जी भी आपको संक्रमण दे सकती है। इसी तरह दूध के पैकेट लेने जाते वक्त झोला साथ ले जाएं। कतई नंगे हाथों में न पकड़ें। अगर पकड़ना मजबूरी हो तो घर आते ही फौरन हाथ धोएं।
बालरोग विशेषज्ञ डॉ. नवल वर्मा के मुताबिक डोरबेल, कूड़ादान, लिफ्ट के बटन, कार के दरवाजे, बगीचे के फूल, जूते-चप्पल, दरवाजे के हैंडल और नोट व सिक्के जब भी छुएं तो हाथ फौरन धोएं। जरा भी कोताही न करें। उन्होंने कहा कि बच्चों व बुजुर्गों के लिए तो यह वायरस नुकसानदेह है ही, जवानों को भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
जिला अस्पताल बस्ती के फिजीशियन डॉ. रामजी सोनी के मुताबिक जिन लोगों को डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है, वह दवाएं खाते रहें और अपने डॉक्टर के संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि खांसी आए या छींक, हाथ फौरन साबुन से धोएं। डॉ. सोनी के मुताबिक कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतना ही सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि खांसी या बुखार के लक्षण होने या सांस लेने में तकलीफ होने पर फौरन सरकारी अस्पताल में दिखाएं।