जिले में कोरोना के 24 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

बस्ती। जिले से अब तक कोरोना की जांच के लिए 24 संदिग्ध मरीजों का सैम्पल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा जा चुका है। सभी रिपोर्ट मिली। सभी निगेटिव है। जिला कोरोना वॉयरस से फिलहाल सुरक्षित है। मेडिकल कॉलेज बस्ती में शुक्रवार को भर्ती कराए गए कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग छावनी थाना क्षेत्र के रहने वाले मरीज की शनिवार देर रात मौत हो गई थी। उनकी भी रिपोर्ट निगेटिव है। रविवार को चार नए मरीजों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही थी।