किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने की मांग

बस्ती । समाजवादी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर 6 सूत्रीय मांगो को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
 सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है। चीनी मिलों पर जहां गन्ना किसानों का करोड़ो  रूपया भुगतान बाकी है वहीं बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि के कारण गेहूं, सरसो, मटर, चना आदि की फसले चौपट हो गई, सब्जी की खेती को भारी नुकसान हुआ है। सरकार की ओर से किसानों को अभी तक राहत देने की कोई घोषणा तक नहीं किया गया। कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों की हितैषी और किसानों की विरोधी है।
ज्ञापन में बेमौसम बरसात,  ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति का मुआवजा देने, कच्चे तेल के कीमतों में हुई गिरावट को देखते हुये पेट्रोल, डीजल की कीमतों को कम किये जाने, बस्ती शहर में उजाड़े गये पटरी व्यापारियों को व्यवसाय के लिये स्थाई स्थान सुनिश्चित किये जाने, गन्ना मूल्य भुगतान दिलाये जाने, आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाये जाने, पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराये गये मनगढन्त फर्जी मुकदमांे को वापस लिये जाने आदि की मांग शामिल हैं।
ज्ञापन सौपने वालों में  पूर्व विधायक दूधराम, कृष्णचन्द्र सिंह, विजय विक्रम आर्य, वृजेश मिश्र, रविन्द्र यादव, जावेद पिण्डारी, राजेन्द्र चौरसिया, फूलचन्द श्रीवास्तव, मो. जमील, मो. जावेद, कोईल यादव, मो. स्वालेह, अभिषेक उपाध्याय, मोनू यदुवंश, अनवर हुसेन शाह, मान सिंह, मो. हारिश, अरविन्द सोनकर, आर.डी. निषाद, घनश्याम यादव, राम प्रकाश चौधरी, अखिलेश यादव, रवि सोनी, प्रशान्त यादव, रामवृक्ष यादव, अरविन्द यादव, गिरीश चन्द्र, इन्द्रजीत यादव, मो. आमिश खान, जिब्बू खान, तूफानी यादव, सन्तराम आर्य, धर्मराज यादव, जर्नादन यादव, मुरलीधर पाण्डेय, देवेन्द्र कुमार चौधरी, श्याम सुन्दर यादव, देवनाथ यादव, अमर अग्रहरि, रन बहादुर यादव व अन्य शामिल रहे।