कोरोना के चलते भाजपा ने स्थगित किये सभी कार्यक्रम



बस्ती । कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सावधानी को देखते हुये भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल ने 2 अप्रैल तक आयोजित होने वाले पार्टी के समस्त कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।
 जिला मंत्री अखण्ड प्रताप सिंह ने यह जानकारी दी।बताया कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के बाद पार्टी के अन्य कार्यक्रम शुरू किये जायेंगे। 19 से 24 अप्रैल तक प्रस्तावित सुशासन के तीन वर्ष कार्यक्रम भी स्थगित रहेगा।