कोरोना से बचाव के लिए सफाईकर्मियों में बांटे सुरक्षा किट


  • नगर पालिका परिषद बस्ती की अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा और अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी द्वारा नगर पालिका स्थित कटेश्वर पार्क में सफाई कर्मचारियों में कोरोना वायरस के बचाव के लिए सुरक्षा किट का वितरण किया गया।
    नपा अध्यक्ष ने बताया सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी संसाधन मास्क, जूता, टोपी, ग्लब्स, के साथ ही अन्य सामान  उपलब्ध कराये गये है जिससे सफाई कर्मियों को पूरी तरीके से सुरक्षा उपलब्ध हो और वह संक्रमण से बच सके।सफाई कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखा जाये वार्डो में कूड़ा इक्ट्ठा न होने पाये तथा नालियों की साफ सफाई पर विषेष ध्यान दिया जाये। कहा कि जो सफाई कर्मी  इस किट वितरण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए है उनके खिलाफ नोटिस भेजने की प्रक्रिया की जायेगी। 
     सुरक्षा किट वितरण कार्यक्रम में प्वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्कर मिश्र, अवर अभियंता अषोक सिंह, वेद प्रकाष पाण्डेय, सफाई निरीक्षक सोम कुमार, दिनेष वर्मा, राजकुमार लाल श्रीवास्तव, जगदीप श्रीवास्तव, मो0 इद्रीष, प्रमोद कन्नौजिया, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, आषीष शुक्ला, योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी, पप्पू भईया, संजय उपाध्याय, रणजीत सिंह व अन्य उपस्थित रहे।