बस्ती।जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ' मोती सिंह 'ने जिला अस्पताल स्थित कोरोना वायरस के लिए आरक्षित ज्वर उपचार केन्द्र का किया निरीक्षण।
तैनात स्टाफ से बात-चीत की, दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर कहा कि
कोरोना वायरस का सामना करने के लिए संसाधन एवं धन की कोई कमी नही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करे तथा पूर्ण संरक्षण, सम्मान, स्नेह के साथ इस आपदा से निपटने का प्रयास करे:मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह
तत्काल रोगी कल्याण निधि से पर्याप्त संख्या में थर्मामीटर तथा कोरोना वायरस का स्कैनर खरीदने,डाॅक्टरों की टीम बनाकर कोरोना वायरस के लक्षण वाले लोगों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया।कहा कि जो भी धन की आवश्यकता होगी, उसके लिए जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भिजवाएं। जागरूकता अभियान में लगे लोगों को चाहिए कि कोराना वायरस से बचाव के लिए स्थानीय संसाधनों को बढावा दे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि
मास्क की आवश्यकता बीमार लोंगों के लिए है,सामान्य व्यक्ति साफ-सुथरा अंगोछा से भी अपने मुॅह, नाक, कान को सुरक्षित कर सकता है।कहा कि सेनेटाइजर के स्थान पर साबुन का प्रयोग भी फायदेमंद है। संक्रमण से बचने के लिए हाथ मिलाने के वजाय नमस्कार करे,व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक साफ-सफाई पर विशेष जोर देने,बचाव के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने को कहा।
कोरोना वायरस का सामना करने के लिए संसाधन एवं धन की कोई कमी नही