माननीयों की तहरीर पर13 ठेकेदारों पर मानहानि का केस

बस्ती।पीडब्लूडी के 13 ठेकेदारों पर कोतवाली थाना में मानहानि के मामले में एनसीआरदर्ज कराया गया है। मानहानि के मामले में 13 ठेकेदारों पर जिले के चार विधायको विधायक हर्रैया अजय सिंह, महादेवा रवि सोनकर, बस्ती सदर दयाराम चौधरी, रूधौलीसंजय प्रताप जायसवाल की संयुक्त तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। इन ठेकेदारों ने ‘माननीयों’पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए डीएम एवं सीएम से शिकायत की थी। विधायकों ने शिकायतकर्ताओं को आसामाजिक तत्व बताते हुए उनके खिलाफ छवि धूमिल करने के आरोप में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया हैे। 17 जनवरी 20 को की गई शिकायत में ठेकेदारों ने इसकी जांच उच्चस्तरीय कमेटी से कराने की मांग की थी। शिकायत में 15 फीसद कमीशन मांगने का आरोप मंडल के छह ‘माननीयों’ पर लगाया गया था। जिन ठेकेदारों के खिलाफ मानहानि के मामले में एनसीआर दर्ज कराया गया है उनमें उदय सिंह, अवधेश सिंह, महेंद्र पांडेय, पुनीत चौधरी, अशोक यादव, रामप्रकाश वर्मा, दीनाथ शर्मा,राम आशीष द्विवेदी, ओमप्रकाश पांडेय, अमरनाथ यादव, विनीत सिंह, संजय चौधरी, संजय सिंह का नाम शामिल है।