मजिस्दों पर पहुंचकर घर में इबादत की दी सलाह

स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को मस्जिदों पर पहुंची। नमाजियों को घरों पर ही रहकर इबादत करने की सलाह दी गई। एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि लोगों से कहा जा रहा है कि हो सके तो घरों में ही इबादत करें। छोटे बच्चों व बुजुर्गो पर विशेष ध्यान दें। बुखार, खांसी सहित अन्य कोरोना के लक्षण होने पर तत्काल मरीज को अलग कमरे में रखें। सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें। विदेश से अगर घर में कोई आया है तो उसके स्वास्थ्य की नियमित जांच कराएं।