नेगेटिव मिला वैरिहवा के कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट

बस्ती। बैरिहवा मोहल्ले के कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव मिली। 17 मार्च को वह दुबई से घर आया था। शुक्रवार को घर वालों ने खांसी, बुखार की शिकायत पर सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी थी। शुक्रवार देर शाम उसका सैम्पल लेकर केजीएमयू लखनऊ भेजा गया। रविवार सुबह वहां से रिपोर्ट मिली है। यह जानकारी एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने दी।