परदेश से आ रहे श्रमिकों में बांटे फल, बिस्कुट


बस्ती । कोरोना वायरस संकट के समय जब बड़ी संख्या में महानगरों से श्रमिक विभिन्न माध्यमों या पैदल अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं ऐसे में जगह-जगह उन्हें समाजसेवियों के द्वारा भोजन, फल, बिस्कुट आदि दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व ग्राम प्रधान गौहर अली के द्वारा फुटहिया, संसारीपुर चौराहा, तेनुआ आदि स्थानों पर श्रमिकों में केला, सन्तरा, बिस्कुट आदि का वितरण किया। इस हौसले को देख अजय कुमार चौधरी, धनंजय सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय ने दो गत्ता विस्कुट उपलब्ध कराया।
गौहर अली ने कहा कि संकट के इस समय में जितना संभव होगा पीड़ितों की मदद किया जायेगा। कोई भूखा न रहने पाये इसके लिये निरन्तर प्रयास जारी रहेगा। सामग्री वितरण में रमेश शुक्ल, अखिलेश राज, अशोक कुमार सिंह, इन्द्रमणि पाण्डेय, गुलजार अली आदि ने सहयोग किया।