बस्ती । मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना में प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 50 लाख रूपये की लागत से एक स्थल का विकास किया जायेंगा। यह जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है।पर्यटन अधिकारी को प्रत्येक विधान सभा में एक-एक परियोजना का आगंणन तैयार कराकर शासन को भेजने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यटन विभाग द्वारा जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक विधायक से सम्पर्क कर प्रस्ताव प्राप्त कर समय से प्रस्ताव एवं आगणन भेजें, जिससे इस वर्ष इस योजना में 1.25 करोड़ रूपये प्राप्त हो जायेंगा। यदि आगणन 50 लाख रूपये से अधिक का बनता है, तो विधायक निधि से धन दिया जा सकता है। इसके लिये विधायक की सहमति लेना अनिवार्य होगा। यह योजना इसी वित्तीय वर्ष से लागू हुई है।बताया कि भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना के तहत भी जिले के पर्यटन स्थलों का विकास किया जा सकता है। इसकी योजना सीधे भारत सरकार को भेजना होगा। इसके लिए आवश्यक है कि एक सर्किट में कम से कम तीन स्थलों का चयन एवं आगणन तैयार किया जाय। समीक्षा में पाया कि पर्यटन विभाग द्वारा जिले में 17 परियोजनाओं पर कार्य कराया जा रहा है। इसमें मखौड़ा धाम तथा तपसीधाम, देवरिया माफी शिव मन्दिर, करण शिव मन्दिर, बड़ोखर शिव मन्दिर, दबिला शिव मन्दिर, अमोलीपुर में हनुमान मन्दिर, रानी गाॅव शिव मन्दिर, तिलकपुर शिव मन्दिर, देवखल बबुआ में मां काली मन्दिर, पड़रीबाबू मां काली मन्दिर तथा एतिहासिक स्थल छावनी में रामरेखा स्थल का स्थल विकास एवं जीर्णोद्वार शामिल है। पाया कि इन पर्यटन स्थलों का विकास कार्य धीमा है। यूपी सिड़को, यूपीपीएसएल, राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0, सीएण्डडीएस उ0प्र0 जल निगम आदि कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। तपसीधाम आश्रम का कार्य की प्रगति शून्य पाया जबकि कुल 1.91 करोड़ रूपये के सापेक्ष संस्था को 76.74 लाख रूपया दिसम्बर 19 में ही प्राप्त हो गया है। लगभग 3 माह में अभी टेन्डर भी फाइनल नहीं हो पाया है जबकि ये कार्य मुख्यमंत्री की घोषणा से संबंधित है। इस स्थिति तथा कार्यदायी संस्था की लापरवाही की जानकारी पर्यटन निदेशाालय तथा मुख्यमंत्री कार्यालय को देने का निर्णय लिया । पर्यटन अधिकारी सिद्धार्थनगर अरविन्द राय को बस्ती में भी सप्ताह में दो दिन बैठने का निर्देश दिया। कहा कि समीक्षा बैठक हर 15 दिन पर कराये। बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि,एसडीएम रूधौली नीरज पटेल उपस्थित रहें।