रोटरी क्लब मिड टाउन ने किया यात्रियों का सहयोग

बस्ती । कोरोना महामारी से निपटनेे के लिये रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन  द्वारा रविवार को बाहर से आने वाले यात्रियों, श्रमिकों में  बड़े वन तिराहे के निकट  पानी की  बोतलो का वितरण किया गया।
क्लब के सदस्यों ने इसके पूर्व  डीएम से मिलकर  खाद्य सामग्री का वितरण अमहट घाट पर कराया     ।
रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव, सचिव ई. देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन महेन्द्र सिंह ने कहा कि रोटरी सदैव मानवता के कार्य करती है और इस संकट की घड़ी में रोटरी हर संभव सहयोग करेगी।  प्रभुप्रीति ने दस हजार पानी की बोतलें उपलब्ध कराया। रोटेरियन मयंक ने बताया कि जब तक लोग बाहर से आते रहेंगे तब तक रोटरी इस मुहिम को चलाती रहेगी।
सामग्री वितरण में  कुलदीप सिंह,  आनन्द गोयल,  अभिषेक ओझा,े पंकज त्रिपाठी गुरु चरण चावला आदि ने योगदान दिया