बस्ती। सदर तहसील समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का एवं लम्बित समस्त प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अधिकारियों को निर्देश दिया हैं। बस्ती सदर तहसील समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करके तथा शिकायतकर्ता को सुनकर आपसी सुलह समझौते से विवादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में कुल 132 शिकायते प्राप्त हुयी, जिनमें 20 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
उन्होंने कहा कि तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता की समीक्षा शासन स्तर से की जाती है। प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा माह में दो बार बीडियो कांफ्रेंसिंग करके शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जाती है। समय से गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करने से लोगों का प्रशासन में विश्वास मजबूत होता है।
उन्होंने ग्राम वासियों को बताया कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत 31 मार्च तक निशुल्क विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं। उन्होंने जेई को निर्देश दिया कि छुटे हुए परिवार को इस योजना के तहत विद्युत कनेक्शन दिलाएं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, पीडी आरपी सिंह, डीडीओे अजीत श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा इंद्रपाल सिंह, डीएसओ रंमन मिश्र, डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ तिवारी, अधिशासी अभियन्ता संतोष कुमार, सीओ गिरिश कुमार तथा विभागीय उपस्थित रहे। तहसील दिवस का संचालन उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ल ने किया। उन्होने बताया कि भूमि विवादों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर भेजी जा रही है। तहसीलदार पवन जायसवाल ने बताया कि पिछले तहसील दिवसों में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है।
तहसील समाधान दिवस में आए132 मामले,20 का निस्तारण