250 से अधिक की हॉट स्पॉट एरिया में हो चुकी है कोविड19 की जांच

बस्ती।जनपद  में कोरोना वॉयरस से फैले संक्रमण से संक्रमित मरीज़ो की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, एक तीन महीने के बच्चच को संक्रमण की पुष्टि हुई है ।अब तक प्रदेश में सबसे कम उम्र के बच्चे में कोविड-19 से संक्रमण की खबर है, अभी तक यहां पर कुल 14 लोगों में संक्रमण फैल चुका है। मालूम हो कि प्रदेश में सबसे पहली मौत और देश में सबसे कम उम्र के युवक की मौत इसी जनपद से हुई25 थी जिसके दफन होने के बाद उसके कोरोना वॉयरस से पॉजिटिव होने की ख़बर आई थी जिसके बाद प्रशासन ने मृतक के परिवार और रिश्तेदारों की कुंडली खांगलते हुये तुर्कहिया मुहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया था।  14 संक्रमित लोगों में मृतक के अलावा सभी 13 संक्रमित लोग इसी परिवार से सम्बंध रख़ते हैं, इनमें से बच्ची और उसकी मां को छोड़कर बाकी सभी लोग क्वारंटाईन और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। संक्रमित बच्ची को उसके मां के साथ घर में हीं क्वारंटाईन किया गया है और जैसे हीं उसके माता पिता की जांच रिपोर्ट आती है वैसे हीं इनको अस्पताल में शिफ्ट करा दिया जायेगा। प्रशासन की तरफ से जनपद में तीन हॉटस्पॉट हैं जिसमें से 13 संक्रमित दो हॉटस्पॉट से हैं जिसमें तुर्कहिया और मिल्लतनगर शामिल है।  मृतक और इसके सभी रिश्तेदार इसी इलाके से संबंधित हैं और यह पूरा इलाका इस समय पूरी तरह से सील है और प्रशासन ने मामले की गंभीरता देखते हुये इन इलाको में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। प्रशासन अपने स्तर से लोगों के घरों तक जरूरी खाद्य सामग्री पहुंचा रहा है। वही जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन इन सभी मामलों की निगरानी करते हुये इन मुहल्लों के 1733 परिवारों के जांच के आदेश दे दिये हैं। अभी तक 250 से ज्यादा लोगों की कोविड-19 की जांच कराई जा चुकी हैं जिनमें से मृत हसनैन के अलावा 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।