बस्ती। 3 मई तक कोई भी जन सेवा केंद्र/CSC संचालक अपने केंद्रों पर किसी भी प्रकार की कोई भी गतिविधि नही करेगा।।लॉक डाउन के नियमो का अक्षरशः अनुपालन करते हुए अनिवार्य रूप से सभी जन सेवा केंद्र/CSC (सहज संस्था व csc spv संस्था) पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।।किसी भी प्रकार से केंद्र संचालित होने पर कोविड 19 महामारी अधिनियम के तहत संस्था व संचालक के विरूद्ध कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित कर दी जाएगी।।दोनों संस्थाओं के प्रबंधकों को यह आदेश दिया जाता है कि अपने संचालको को अवगत कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश के क्रम में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।
3 मई तक बंद रहेंगे जन सेवा केंद्र/CSC