आठवां कोरोना पॉजिटिव भी मृत हसनैन का करीबी

बस्ती। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या आठ पहुंच गई है। सोमवार को कोरोना पॉजिटिव का एक और केस सामने आया। जबकि रविवार को एक महिला और एक पुरुष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। दो दिन के भीतर सामने आए तीनों मामले कोरोना से मरे हसनैन अली के परिवार के करीबी हैं। आठवां कोरोना पॉज़िटिव भी मृतक का निकटतम रिश्तेदार है। रिपोर्ट आने के बाद इसे भी आइसोलेशन में भेज दिया है।  कोरोना संक्रमण  को रोकने वाली टीम के जनपदीय प्रभारी डॉक्टर फखरेयार  हुसैन ने यह जानकारी दिया है। अभी  कोरोना पाजटिव मिले मृत हसनैन से जुड़े  कुछ और करीबियों की  जांच रिपोर्ट आना बाकी है। जिनकी जांच रिपोर्ट आ गई है उन्हें रिपोर्ट आने के साथ ही आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि उनके रिहायशीइलाके पहले से ही सील कर  लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है।