चार और मिले कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 13,कोरोना मृतक हसनैन के हैं करीबी

बस्ती। जनपद  में कोविड-19 के संक्रमण का खतरा समय के साथ गहराता जा रहा है। रविवार को आये रिपोर्ट में 4 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी है। ज्ञात हो कि बस्ती जनपद में पहला कोरोना पॉजिटिव का केस 30 मार्च को पता चला था वह भी मृतक के दफन होने के बाद जिसके बाद प्रशासन ने आनन फानन में उसके सगे- सम्बंधियों का आंकड़ा जुटाते हुये सभी को क्वारंटाईन करते हुये संक्रमण जांच का आदेश दिया था। अभी तक चले गहन छान बीन के बाद 13 केस संक्रमण के पॉजिटिव पाये गये हैं और सभी संक्रमित मृतक के परिवार व सगे सम्बंधी लोग हैं लेकिन प्रशासन की चिंता इस बात पर है कि कितने लोग इनके सम्पर्क में आये उन सभी का डाटा खंगाला जा रहा है तथा साथ हीं साथ इन स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित करवाने के बाद 1733 परिवारों का भी सघन जांच के बाद चिन्हित परिवारों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। इन इलाकों में तुर्कहिया और मिल्लत नगर के इलाके को पूरी तरह सील करते हुये सभी के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है। इन स्थानों पर प्रशासन अपने स्तर से खाद्य सामग्रियों को घर-घर पहुंचा रहा है। रविवार की रिपोर्ट ने प्रशासन के सामने कई चुनौतियां खड़ी कर दी है ।