चकमा देकर निकल भागा बहराइच में कोरन्टीन बस्ती में गिरफ्तार



बस्ती।पुरानी बस्ती पुलिस ने रेलवे स्टेशन गेट नंबर एक के पास से एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो क्वारंटीन होने के बावजूद चकमा देकर बहराइच जिले से मोटरसाइकिल  से बस्ती स्थित अपनी ससुराल चला आया।एसओ सर्वेश राय ने बताया कि बहराइच के रूपईडीहा थाना क्षेत्र के सगुना बाबागंज निवासी आरिफ को कोरोना वायरस के दृष्टिगत बहराइच जिले में ही क्वारंटीन कराया गया था। लेकिन वह वहां से मोटरसाइकिल लेकर भाग निकला। पूछताछ में उसके क्वारंटीन से भागने की जानकारी सामने आई। एसआई  की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी की सूचना बहराइच पुलिस को दे दी गई है।