बस्ती। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोराना वायरस संक्रमण से बचाव की जानकारी देते हुये जिला अस्पताल के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल की ओर से गोटवा के नागरिकों, महिलाओं, बच्चों में मास्क और बिस्कुट का वितरण किया।
डा. वर्मा ने कहा कि संकट के इस समय में पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल में मरीजों की सेवा लगातार जारी है। उन्होने कहा कि कृषि कार्य में किसान सावधानी बरते और एक दूसरे से 100 मीटर की दूरी बनाये रखे। कहा कि जब से कोरोना संकट सामने आया है लगातार जन सहयोग जारी है। मास्क एवं बिस्कुट वितरण में मुख्य रूप से डा. आलोक रंजन, डा. चन्दा सिंह, श्रीमती राजेश्वरी वर्मा, नीरज प्रजापति, अंकुर पाण्डेय, मन्टू गुप्ता आदि ने सहयोग किया।
डा. वीके वर्मा ने ग्रामीणों, बच्चों में बांटे मास्क, बिस्कुट