हॉटस्पॉट में तीन इलाके पूरी तरह सील, ड्रोन कैमरे कर रहे निगरानी

बस्ती । जनपद के कोरोना पाजिटिव मील इलाके पूरी तरह सील कर दिये गए हैं।हॉटस्पॉट में तीन इलाके शामिल हैं जिनमें कोतवाली क्षेत्र का तुरकहिया, मिल्लतनगर, पुरानी बस्ती का  गिदहीखुर्द शामिल है।इन इलाकों को पूर्व में ही सील किया जा चुका है, अब शासन के निर्देश बाद इन इलाकों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है, ड्रोन कैमरों से इनकी निगरानी की जा रही है।


प्रदेश के15 जिलों को पूरी तरह लॉक डाउन करने की सूची में बस्ती का नाम होने के बाद अफरातफरी मच गई। लोग अफवाहों के चलते सामानों की खरीदारी करने में जुट गए।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम आशुतोष निरंजन को बयान जारी करना पड़ा कि इस तरह की कोई बात नहीं है। भ्रांति फैलाई जा रही है कि पूरा जनपद सील किया जा रहा है, यह निराधार है।केवल जनपद के ऐसे इलाकों को सील किया जा रहा है, जहां से कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। इसे छोड़कर जनपद के अन्य भागों में लॉक डाउन पूर्व की तरह बना रहेगा।अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।