बस्ती। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है। रविवार को एक महिला और एक पुरुष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है। ये दोनों कोरोना से मरे हसनैन अली के परिवार के हैं। शनिवार को जाच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे गए 17 में से दो नमूने कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। दोनों हसनैन के परिवार के हैं। इसकी पुुष्टि आरएमआरसी के अधिकारियों ने की है। कोरोना की चपेट में आकर मरे हसनैन की मां रोशन जहां ,भाई साबिर अली , हसन अली भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
जिले में सात पहुंची कोरोना पॉजिटिव संख्या