बस्ती। जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है। इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है, जबकि चार पॉजिटिव पाए गए लोगों को आइसोलेट किया गया है। यह सभी कोरोना संक्रमित मृतक हसनैन के सम्पर्क में थे। हसनैन के पड़ोसी21 वर्षीय सेराज में कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट के बाद 9 लोगों के सेम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से हस्नैन की माँ,उसके दो भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए। तीन और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में अब कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या पाच हो गई है, जिसमें से एक हसनैन की गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।
कोरोना पॉजिटिव की संख्या पांच पहुंची