मृतक हसनैन का उपचार करने वाले डॉक्टरों समेत सभी स्टाफ की सैंपल जांच में निगेटिव

बस्ती।कोरोना पाजिटिव मृतक हसनैन का उपचार करने वाले चिकित्सक डा. विजय तिवारी और डा. प्रमोद चौधरी समेत सभी स्टाफ की सैंपल जांच में निगेटिव आई है। मृत्यु के बाद तुरकहिया निवासी हसनैन का स्लाइवा जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज ने भेजा था, जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद बस्ती जिला अस्पताल और गोरखपुर मेडिकल कालेज में हड़कंप मच गया।उसका इलाज करने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ सकते में आ गए थे। सभी ने अपने को कोरन्टीन कर लिया था।उनका सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।