बस्ती।लॉकडाउन पीरियड में जरूरमंदों को राहत सामग्री, खाद्यान व सुरक्षा किट बांटने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सामाजिक मुद्दों को संवेदनशील रहने वाला पत्रकार भी पीछे नही है। लोहिया मार्केट स्थित मीडिया दफ्तर पर उ.प्र. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजीकृत) की जिला इकाई ने करीब 50 परिवारों में खाद्यान किट बांटा। चावल, आटा, नमक, सरसों तेल, मसाला, आलू, प्याज आदि रखकर किट तैयार किये गये थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन किया गया।
यूनियन के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद मिश्र ने कहा पत्रकार एक संवेदनशील तबका है। समाज का वह वर्ग आज बेहद परेशान है जो रोज कमाने और रोज खाने वाला है। ऐसे कई परिवारों को देखकर अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा मिली और कुछ साथियों के सहयोग से करीब 50 परिवारों को मदद दी गयी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डे, राजेश कुमार पाण्डेय, अभयदेव शुक्ल, राकेश तिवारी, लवकुश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पाण्डेय, संतोष कुमार मोदनवाल आदि मौजूद रहे। यूनियन के उपाध्यक्ष तबरेज आलम एवं डा. एनके पाण्डेय का योगदान सराहनीय रहा।
पत्रकारों ने गरीबों में वितरित किए खाद्यान्न किट