सफाई कर्मियों का स्वागत कर बढाया हौसला

बस्ती । कोरोना वायरस संक्रमण  के कठिन समय में घर-घर जाकर लोगों के घरों को सेनेटाइज करने में योगदान दे रहे सफाई कर्मियों का उत्साह बढाने हेतु बुधवार को सभासद प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौतम यादव ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। कहा कि सफाई कर्मी जोखिम उठाकर अपने दायित्वों का पालन कर रहे हैं।
कहा कि ऐसे समय में जबकि लोग अपने-अपने घरों में लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं सफाई कर्मी पालिका क्षेत्र में साफ-सफाई के साथ ही घरों, मुहल्लों को सेनेटाइज कर रहे हैं। कठिन समय में उनका यह योगदान अनुकरणीय है। लोगों को चाहिये कि सफाई कर्मियों को पर्याप्त सम्मान देकर उनका हौसला बढाये।
गौतम यादव ने रामेश्वर पुरी एवं बभनगावा के सफाई कर्मियों को  सम्मानित कर उनका हौसला बढाया। मौके पर सन्तोष शुक्ल,  गिरीश्वर उपाध्याय गोलू शर्मा पिंकू, सफाई इंसपेक्टर सोम कुमार आदि उपस्थित रहे।