शोसल क्लब ने गरीबों में वितरित किया खाद्यान्न

बस्ती।एक बार  पुनः लाक डाउन का पालन करते हुए  सोशल क्लब बस्ती जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय के संयोजन में आनंद नगर कटरा निवासी  रवि उपाध्याय  के सहयोग से गरीब असहाय  लोगों में राशन  वितरण हुआ  सोशल क्लब के संस्थापक उमेश श्रीवास्तव , दीपक गौड़ ने कहा  गरीबों की  मदद लगातार लोगों के सहयोग से लाँक डाउन तक चलता रहेगा । पुनीत कार्य में सोशल क्लब के संस्थापक उमेश श्रीवास्तव  महामंत्री दीपक गौड़, अमर सोनी ,अखण्ड पाल  ,राहुल पटेल, सिमरन मॉन सिंह, गुड्डू , भारत दिवेदी, शैलेश पटेल, राहुल पटेल, सिमरन मानसिंह, सहित  अन्य सहयोगी शामिल रहे ।