श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में होगा संदिग्ध कोरोना के मरीजों की सेंपलिंग एवं टेस्टिंग

बस्ती। श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल बरगदवा बड़ेबन बस्ती में स्थापित पैथकाइंड लैब द्वारा जनपद में कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी की रोकथाम व बचाव के लिए कोरोना के मरीजों का निशुल्क सेंपलिंग एवं टेस्टिंग किया जाएगा।
       उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी हैं। उन्होंने बताया कि केवल उन्हीं व्यक्तियों का सैंपलिंग किया जाएगा जिसे सीएमओ द्वारा रेफर किया हो।
       उन्होंने बताया कि सीएमओ द्वारा रिफरल फॉर्मेट पर ही रेफर किया जाएगा और उसकी एक प्रति डिप्टी सीएमओ डॉक्टर फखरे यार हुसैन के कार्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी। प्राइवेट टेस्टिंग के लिए डॉक्टर हुसैन मरीज की हिस्ट्री के साथ फार्म उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए सीएमओ ऑफिस में डिस्पैच टीम के साथ क्षेत्रीय सफाई कर्मी, लेखपाल, आशा को भी तैनात किया गया है।
      उन्होंने बताया कि सैंपलिंग के लिए मरीज की क्लीनिकल हिस्ट्री एवं आईडी कार्ड देना अनिवार्य होगा ,साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के लिए सभी प्राइवेट लैबोरेट्री द्वारा सायं 7:00 बजे तक जिला क्वालिटी परामर्शदाता सीएमओ ऑफिस को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल को संदिग्ध कोरोना के मरीजों की सेंपलिंग एवं टेस्टिंग के लिए अधिकृत किया जाता है तथा डॉक्टर फखरेयार  हुसैन को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।