बस्ती। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी लॉक डाउन में कोई गरीब परिवार भूखा न रहे इस उद्देश्य से सोशल क्लब की ओर से निरन्तर खाद्यान्न वितरण एवं अन्य सहयोग जारी है। क्लब अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के संयोजन में सोमवार को आनन्द नगर कटरा में रवि उपाध्याय के सहयोग से मोहल्ले के 20 गरीब परिवारों में 5-5 किलो आटा वितरित किया गया।
क्लब संस्थापक उमेश कुमार श्रीवास्तव, दीपक गौड़, अमर सोनी, अखण्ड पाल, शैलेष पटेल, राहुल पटेल, गुड्डू उपाध्याय, भारत द्विवेदी आदि ने आटा वितरण में सहयोग करते हुये कहा कि लॉक डाउन तक यह सहयोग चरणबद्ध ढंग से जारी रहेगा।
सोशल क्लब ने गरीब परिवारों में वितरित किया आटा