ज़िले में अब तक नौ कोरोना मरीज,सभी का मृत हसनैन से कनेक्शन

बस्ती। ज़िले में अब कुल नौ लोग कोरोना पॉज़िटिव पाये गये हैं। यह सभी तुरकहिया निवासी कोरोना पॉज़िटिव मृतक हसनैन के करीबी बताए जाते हैं। अब तक 195 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं, जिसमे से 171 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है।
सावधानी बरतें
बार-बार साबुन और पानी से 20 से 25 सेकण्ड तक हाथ धोएं। घर से निकलने पर मुंह और नाक को मास्क या कपड़े से ढकें। किसी भी व्यक्ति से एक मीटर की दूरी बनाये रखें। छींकने या खासने पर मुंह और नाक को टिशु पेपर से ढकें।

विशेष परिस्थितियों में संपर्क करें
किसी भी प्रकार की दिक्कत या कोरोना संक्रमण के सामान्य लक्षण पाये जाने पर टोल फ्री नम्बर -1800-180-5145 पर या 0522-2230006, 0522-2230009 व 0522-2616482 पर संपर्क कर सकते हैं।