बस्ती। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये जारी लॉक डाउन का दूसरा चरण पूरा होने के साथ ही तीसरा चरण 17 मई तक के लिये लागू हो गया। ऐसे में दिव्यांगों, गरीब परिवारों की मुश्किलें बढ गई है। कोई जरूरतमंद गरीब परिवार भूखा न रहे इस संकल्प को लेकर रविवार को भी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वृजेश मिश्र ने चिन्हित लोगांे में खाद्यान्न का वितरण किया। सपा नेता ने कहा कि जितना संभव होगा जरूरतमंद लोगों का सहयोग जारी रखा जायेगा।
सपा नेता वृजेश ने 310 विधानसभा बस्ती सदर के ग्राम पटखौली, सरैया, भटोलवा आदि क्षेत्रों के चिन्हित दिव्यांगों, जरूरतमंदों में खाद्यान्न वितरित किया। अनिल कुमार चौधरी, कन्हैया चौधरी, हरीश यादव, अखिलेश मिश्रा इष्ट देव पाण्डेय आदि ने सहयोग किया।
दिव्यांगोें, जरूरतमंदों में बांटे खाद्यान्न