बस्ती । सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि 17 मई तक बढा दिये जाने के कारण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों की मुश्किलें बढ गई है। ऐसे कठिन समय में संजाफी देवी सेवा संस्थान की ओर से अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र सिंह के संयोजन में फुटहिया, महरीपुर, गरेगा, रिठिया, दुबखरा गांवों को सेनेटाइज कराने के साथ ही मास्क, साबुन आदि का वितरण किया गया। अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र सिंह ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को संजाफी देवी सेवा संस्थान की ओर से खाद्यान्न उपलब्ध कराये जा रहे हैं जिससे कोई परिवार भुखमरी का शिकार न होने पाये।
गांवों को सेनेटाइज कराने एवं सामग्री वितरण में एपीएन पीजी कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह, डा. आनन्द प्रताप सिंह, डा. प्रशान्त चौधरी, अंकित मिश्र, अक्षय प्रताप सिंह, बेचन सिंह, गोपाल यादव, ऋषभ प्रताप सिंह, राहुल चौधरी आदि ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुये अपना योगदान दिया।
गांवों को करा रहे सेनेटाइज, जरूरतमंदों में सहयोग जारी