इन दुकानों को खोलने की मिली लॉक डाउन 3 में छूट

बस्ती । लॉक डाउन 3 में कंटेंटमेंट एरिया के बाहर मोबाइल रिपेयर शॉप, वाहन रिपेयर शॉप, बिल्डिंग मैटेरियल शॉप ,पंखा कूलर रिपेयरिंग शॉप केे मंगलवार से खोलने की जिला प्रशासन ने अनुमति दी है। जबकि पान-बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू की दुकान, नाई सैलून की दुकानें, रेस्टोरेन्ट, ढाबे,चाय की दुकाने पूरी तरह बंद रहेंगी, इन्हें प्रतिबंध में कोई छूट नहीं मिलेगी।