बस्ती। जनपद न्यायालय में शुक्रवार से न्यायिक कार्य प्रारम्भ हो गया। इस अर्जेन्ट प्रकृति के 12 मामलें दाखिल हुए। वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिये मामलो की सुनाई हुई। न्यायालय की कार्यवाही शुरु होने से पहले न्यायालय परिसर को सेनेटाइज किया गया। शोषल डिस्टेसिंग का ध्याान रखते हुए न्यायालय परिसर में वादकारियों को प्रवेष नहीं दिया गया। परिसर मे ंउन्हीं अधिवक्ताओं को प्रवेष दिया गया जिने मामलें ई फालिंग द्वारा दाखिल किये गये थे। बताते चलेें कि कोरोना संकट के वजह से बन्द चल रहे न्यायिक अधिष्ठान को खोलने का निर्णय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने लिया। उच्च न्यायलय के निर्देष के अनुसार शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीष विषेष न्यायाधीष एससी/एसटी एक्ट, विषेष न्यायाधीष ईसी एक्ट,विषेष न्यायाधीष पाक्सो एक्ट, विषेष न्यायाधीष गैंगेस्टर एक्ट व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बस्ती के न्यायालय क्रियाषील हो गये है। वर्चुवल कोर्ट के माध्यम से न्यायिक कार्यवाही शुरु होने पर पहले ही दिन तीन जमानत प्रार्थना सहित अर्जेन्ट प्रकृति के 12 मामलें दाखिल हुए । वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से वीडियो कॉनफ्रेंसिंग कक्ष से अधिवक्ताओं की बहस सुनी गयी सिके उपरान्त न्एक जमानत प्रार्थना पत्र का निस्ताण अन्तिम रूप से कर दिया गया, जबकि दो जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई करते हुए मामलों में न्यायालय ने आवष्यक प्रपत्र तलब कर अगली तिथि पर पत्रावली पेष करने का आदेष दिया। अन्य प्रकृति के 9 मामलों की सुनावई हेतु तिथि नियत भी तिथि नियत की गयी। सुनवाई के दौरान वीडियो कॉनफ्रेंसिंग कक्ष में उन्हीं अधिवक्ता को प्रवेष दिया गया जिने मामले सुनवाई के लिए उपयुक्त पाये गये। सिविल प्रकृति के सभी मामलों में सामान्य तिथि नियत की गयी।
जिला जज ज्ञान प्रकाष तिवारी ने बताया कि नये जमानत प्रार्थना पत्रों के साथ पहले से बिचाराधीन जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की जायेगी। सभी अर्जेन्ट प्रार्थना पत्र ई मेल पर स्वीकार किये जा रहे है। अर्जेन्ट मामलों की सुनवाई हेतु आवष्यकता अनुसार सम्बन्धित न्यायालयों का क्रियाषील किया जायेगा। वादिकारियो को जल्द न्याया मिले इसके लिए अति शीध्र ही श्रपजेप ।चच के माध्यम से कार्यवाही शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। सीजेएम कंुवर मित्रेष सिंह कुषवाहा ने बताया कि अर्जेन्ट मामलों की सुनवाई हेतु रोस्ट तय कर दिया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीष महोदय के न्यायालय में प्रातः आठ बजे से नौ बजे तक मामलों की सुनवाई होगी। विषेष न्यायाधीष यससी/यसटी एक्ट के मामलों की सुनावाई नौ बजे से सवा नौ बजे, विषेष न्यायाधीष ईसी एक्ट के न्यायालय में सवा नौ बजे से साढे नौ बजे तक होगी। इसी प्रकार पोस्को मामलों के विषेष न्यायाधीष के न्यायालय में सुनवाई हेतु साढे नौ से दस बजे तक का विषेष न्यायाधीष गैंगेस्टर एक्ट की अदालत मे दस बजे से साढे दस बजे तक सुनवाई होगी। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में ग्यारह बजे से बारह बजे तक सुनवाई का समय नियत किया गया है। अन्य आपष्यक कार्य बारह बजे से साढे बारह बजे तके देखे जायेंगे। अधिवक्ताओ व वादकारियों की सहायता के लिए जनपद न्यायालय में हेल्प लाइन नम्बर 05542245914 व 9335348447 स्थापित किया गया है।
जनपद न्यायालय में शुरू हुआ न्यायिक कार्य,पहले दिन दाखिल हुए 12 मामले