जरूरतमंद परिवारों को सौंपा मोदी किट


बस्ती। सदर विधायक दयाराम चौधरी के प्रतिनिधि अजय कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को रौतापार, मड़वानगर, आवास विकास के जरूरतमंद परिवारों में मोदी राहत किट का वितरण किया।
किट उपलब्ध कराते हुये  अजय कुमार ने कहा कि कोरोना संकट काल में अनेक परिवारों के समक्ष दो वक्त की रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में सदर  विधायक दयाराम चौधरी की ओर से निरन्तर जरूरतमंद परिवारों में सहयोग का सिलसिला जारी है। बताया कि जब तक लॉक डाउन समाप्त नहीं हो जाता हर संभव पात्र परिवारों में सहयोग जारी रहेगा। सदर विधायक दयाराम चौधरी की ओर से बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों के साथ ही नगरीय क्षेत्रों के लोगों में खाद्यान्न का वितरण अलग-अलग लोगो के माध्यम से निरन्तर जारी है जिससे किसी परिवार के समक्ष भोजन का संकट न उत्पन्न होने पाये।