बस्ती।लॉक डाउन के चलते शराब का ठेका चालीस दिन बाद खोल दिया गया । शराब का ठेका खुलते ही मार्ग दुर्घटनाएं होने लगी हैं । सोमवार को लालगंज थाना क्षेत्र के बनकटी कस्बा में शराब के नशे में धुत शराब का शौकीन बाइक सवार की ट्रैक्टर ट्राली से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई । जिससे शराब का शौकीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसकी पहचान बनकटी कस्बा निवासी शमशेर पाल पुत्र स्वo जय बक्स पाल के रूप में हुई । आनन फानन में राहगीरों ने घायल को प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख इलाज के जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
लॉक डाउन में खुली शराब दुकान, पीकर हुए टल्ली,पहुंच गए अस्पताल