मनरेगा कार्य शुरू करने की मांग को लेकर खेमयू ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती । उ.प्र. खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री वीरेन्द्र प्रताप मिश्र ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को 4 सूत्रीय ज्ञापन देकर कोरोना संकट काल में मजदूरों को राहत देने के लिये तत्काल प्रभाव से मनरेगा के तहत उन्हें रोजगार और भुगतान उपलब्ध कराने की मांग किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना के लॉक डाउन का सर्वाधिक कहर खेतिहर, दिहाडी मजदूरों, गरीबों पर है। काम काज ठप होने के कारण श्रमिकों को काम नहीं मिल पा रहा है। जनपद के अनेक हिस्सों के मनरेगा मजदूरों, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि उनके खातों में नहीं पहुंच पायी है। गरीबों को दिये जाने वाले मुफ्त अनाज एवं अन्य सहायता की योजनाओं में बंदरबांट किया जा रहा है। यह भी मांग किया गया है कि मुफ्त विद्युत कनेक्शन वाले विद्युत उपभोक्ताओं का विजली बिल माफ किया जाय। ज्ञापन सौंपते समय शारीरिक दूरी का पालन करते हुये खेमयू के राम सजीवन, सुखराम, उदयराज शामिल रहे।