न रहे कोई पंछी प्यासा, मिट्टी के बर्तन में पानी भर रहे रख

बस्ती। भारत उदय संस्था की ओर से कोरोना संक्रमण काल में लोगों को लगातार बचाव की जानकारी दी जा रही है। संस्था  अध्यक्ष पंकज यादव के संयोजन में शनिवार को कृष्णा भगौती चौराहा और गांवों में मास्क का वितरण किया गया। इसी कड़ी में कोई  पंक्षी प्यासा न रहे इस संकल्प को लेकर प्रमुख स्थानों पर मिट्टी के बरतनों में जल रखवाया जा रहा है। इस कार्य में संस्था के रिशू चौबे, रोहन , नन्दलाल, मदनलाल, राकेश यादव आदि योगदान दे रहे हैं।