प्रवासी श्रमिकों को बादशाही अखाड़ा पिला रहा है जल जीरा

बस्ती। कोरोना वायरस के कारण चल रहे  लॉक डाउन में लगातार जन सेवा में जुटा बादशाही अखाडा बेजुबानों की सेवा के बाद बाहर से रेलवे स्टेशन पर पहंुच रहे श्रमिकों को  शिकंजी, जलजीरा पिला कर लोगो की प्यास बुझा रहा है।
पिछले चार दिनों से नीबू पानी पिला रहे बादशाही अखाडा की स्टाल पर गुरूवार को  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, सूचना अधिकारी,एसडीएम सदर ने भी पहुंच कर स्वयंसेवको का उत्साह बढाते हुए नीबू पानी पिया।
बादशाही अखाडा के कुलवेन्द्र सिंह मजहबी ने बताया कि  लगातार ट्रेनों के आने से बादशाही अखाडा के स्वयं सेवको द्वारा लोगो आसानी से शिकंजी पिलाया जा सके इसके लिएं   डीएस ग्रुप कैच मसाला के मार्केटिंग मैनेजर हर्षित मिश्रा  द्वारा बादशाही अखाडा को जलजीरा के पैकेट उपलब्ध कराते हुए कहा कि इस जन सहयोग के लिए हम सदैव खडे़ रहेगें। श्रमिको को शिकंजी पिलाने वाले स्वयंसेवको में शशाांक राजगरिया, दीपेन्द्र सिंह एडवोकेट,गुरूचरन सिंह उर्फ रानू चावला,मंनदीप  सिंह,अतीत पाण्डेय,राम आसरे चौधरी, विजय कुमार उर्फ फुस्सु,सहित अन्य लोगों ने योगदान दिया।