रेड और आरेंज जोन में नहीं होगा मूल्यांकन कार्य

गोरखपुर। शिक्षक संगठनों के विरोध प्रदर्शन के आगे आखिरकार एक बार फिर राज्य सरकार को छुकना ही पड़ा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने  मूल्यांकन कार्य को लेकर चली  मैराथन बैठक के बाद से रेड और आरेंज जोन में मूल्यांकन कार्य को स्थगित करने का फैसला लिया है। केवल ग्रीन जोन में आने वालेेे जिलों में ही मूल्यांकन कार्य कराया जाएगा। गोरखपुर के आरेंज जोन में होने की वजह से यहां भी मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा। लॉकडाउन के दूसरे चरण के दौरान ही माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन को पांच मई से शुरू करने का निर्णय लिया था। मगर केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन के तीसरे चरण का एलान करने के बाद से ही शिक्षक संगठनों की ओर से मूल्यांकन कार्य को स्थगित किए जाने की मांग कर रहे थे। मगर शासन की ओर से कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने के बाद से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ (ठकुराई गुट), (शर्मा गुट), (चेतनारायण गुट), उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों ने अलग अलग जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर मूल्यांकन कार्य को स्थगित किए जाने की मांग की।